देश की राजनीति और लोकतंत्र किधर जा रहा है वर्तमान शासक दल के लोगों की भाषा शैली इतनी अमर्यादित हो गई है

अलीगढ़ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक ने आज अपने कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर एक प्रैसवार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि मैं आज इस बात से काफ़ी व्यथित हूँ कि देश की राजनीति और लोकतंत्र किधर जा रहा है वर्तमान शासक दल के लोगों की भाषा शैली इतनी अमर्यादित हो गई है कि जिसको शब्दों में नहीं कहा जा सकता मैं आज ये कहना चाहता हूँ कि देश और प्रदेश की सरकारें जनता की भलाई का कार्य न करके उसको धर्म और छदम राष्ट्रवाद के नाम पर बरगला रही हैं I वर्ष 2014 में भाजपा ने ये घोषणा की थी कि यदि वो सत्ता में आई तो मैक्स्मन गवर्नेस और मिनिमम गवर्नमेंट होगी लेकिन आज इसका उलटा हो रहा है मैक्स्मम गवर्नमेंट मिनिमम गवर्नेस है I पहले से ही नोट बंदी जी.एस.टी, आदि से पीड़ित जनता और शोषण किया जा रहा है जिसका ताज़ा उधारण अलीगढ़ नगर निगम ने गृहकर में ढाई गुना वृद्धि की है और ये वृद्धि वर्तमान समय से नहीं अपितु पिछले दो सालों से की है, बहोत से लोगों ने अपना गृहकर जमा भी कर दिया है, गृहकर में हुई इस वृद्धि से अलीगढ़ के नागरिकों का भारी शोषण होगा लेकिन देश और प्रदेश की संवेदनहीन सरकारों के ऊपर जनता की आवाज़ का कोई असर नहीं पड़ेगा I हम लोग और कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ को इस गूंगी बाहरी सरकारों को सुनवायेंगे चाहे हमें कितना ही बड़ा आन्दोलन ही क्यूँ न करना पड़े इसके लिये हम जनता से भी सहयोग की अपील करेंगे I  
*अलीगढ़ के स्थानीय भाजपा नेता रघुराज सिंह द्वारा देश के पूर्व प्रधानमन्त्री जवाहरलाल नेहरु जी के प्रति जो अपमानजनक टिप्पणी की है वो काफ़ी निंदनीय और शर्मनाक है भाजपा नेता के इस प्रकार के ब्यान से ऐसा प्रतीत होता है कि या उनमे शिक्षा का आभाव है या इस प्रकार की अनर्गल बयानबाज़ी करके वे सुर्ख़ियों में रहना चाहते हैं भाजपा नेताओं की इस प्रकार की भाषा शैली चाहे आदरणीय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी हो चाहे कोई निचले स्तर का नेतृत्व हो सबने इसी प्रकार की भाषा शैली को अंगीकार किया हुआ है I वे संविधान के विपरीत जाकर कार्य करना पसंद कर रहे हैं जिसके लिये चाहे समाज में बिखराव ही क्यों न हो जाये इसकी इन्हें कोई चिंता नहीं चाहे समाज बिखरे चाहे देश बिखरे क्योंकि इन्होनें देश को आज़ादी नहीं दिलाई है इस देश को बनाने में भी इनका कोई योगदान नहीं है ये देश इनका बनाया हुआ नहीं है, इस देश को पं० जवाहरलाल नेहरु, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गाँधी, राजीव गाँधी, इंद्रा कुमार गुजराल, पी.वी.नरसिम्हा राव और अटल बिहारी वाजपई जी द्वारा बनाया गया है और संवारा गया है I देश ने पहले भी बहोत ही कुशल राजनीतिक वक्ता देखे हैं जिसमें पीलू मोदी, अटल बिहारी वाजपई, डा० राम मनोहर लोहिया, मधुलिमे जैसे अनेक प्रखर वक्ता हुये थे लेकिन उन्होंने कभी भी भाजपा के वर्तमान नेताओं की भाषा शैली को नहीं अपनाया था वे आलोचना करते थे लेकिन मर्यादाओं का भी ख़याल रखते थे I गृहमंत्री अमित शाह जोकि हर वक्त चुनावी भाषा बोलते हैं जिसके लिये वे कभी भी किसी पर भी झूठे और तत्वहीन अक्षेप करते हैं ये देश के गृहमंत्री पद पर बैठे हुये व्यक्ति को शोभा नहीं देता, हमें ये आश्चर्य होता है कि क्या ये वही पद है जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल, पंडित गोविन्द वल्लभ पन्त और चौधरी चरण जैसे नेताओं द्वारा शुशोभित किया जा चुका है I 
*कल उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने नुमाईश मैदान में हुई सभा मोदी योगी से टकरायेगा उसको जिंदा दफ़न कर दिया जायेगा जैसे शब्दों का प्रयोग किया व सर्वथा निंदनीय और शर्मनाक है हम लोग इसके लिये संघर्ष करेंगे और भाजपा और उसके नेताओं पर लगाम कसेंगें I हमारे लिये देश का संविधान देश की सामाजिक समरसता और बाहुल्यता देश का विकास ज्यादा महत्वपूर्ण है जिससे कि ये लोग काफ़ी दूर हैं I आज देश की सरकार के कार्यों की अंतर राष्ट्रीय मंचों पर काफ़ी आलोचना हो रही है जोकि काफ़ी दुखद है I प्रैसवार्ता में उपस्थित कांग्रेसजनों में ज्ञान प्रकाश सक्सैना, मधुकर शर्मा, सी.पी.गौतम, शाहरुख खान, अखिलेश शर्मा, अनिल सिंह चौहान, अविनाश शर्मा, पिंकू बघेल, आदि थे I


Comments
Popular posts
मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला हादसा अलीगढ़ के चार दोस्तों की मौत भयंकर एक्सीडेंट
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी. सरकार और राज्य सरकारों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी." घर से बाहर निकलना ख़तरनाक: मोदी "आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ़ एक क़दम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है."
Image
दुःखद -6 कोरोना पॉजिटिव अलीगढ़ में और जेएन मेडीकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट, आज 6 केस निकले पॉजिटिव।
Image
सम्पूर्ण भारत में आगमी 3 जुलाई को बढ़ती महंगाई के विरोध में भकियू अम्बावता जिला मुख्यालय पर करेगी तालाबंदी
Image