प्रधानमंत्री ने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी. सरकार और राज्य सरकारों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी." घर से बाहर निकलना ख़तरनाक: मोदी "आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ़ एक क़दम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है."

प्रधानमंत्री ने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी. सरकार और राज्य सरकारों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी."


घर से बाहर निकलना ख़तरनाक: मोदी
"आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ़ एक क़दम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है."


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 20:14
कोरोना- कोई रोड पर न निकले
प्रधानमंत्री ने एक बैनर दिखाया, जिसपर लिखा-


को - कोई रो- रोड परना- ना निकले
:पोस्ट किया गया 20:1120:11
21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे जाएगा: मोदी
"मैं प्रधानमंत्री के नाते नहीं, आपके परिवार के सदस्य के तौर पर बात कह रहा हूं. 21 दिनों के लिए भूल जाइए कि बाहर निकलना क्या होता है. घर में रहिए और एक ही काम कीजिए- अपने घर में ही रहें."


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 20:10
तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन: मोदी
"मैं हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि इस समय आप देश में जहां भी हैं, वहीं रहें. अभी के हालात को देखते हुए, देश में यह लॉकडाउन 21 दिन का होगा. तीन सप्ताह तक रहेगा लॉकडाउन."


- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
 20:0720:07
आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- देश को बचाने के लिए आज रात 12 बजे पूरे देश में लॉकडाउन होने जा रहा है. घरों से बाहर निकलने में पूरी तरह पाबंदी लगाई जा रही है.


 देश को संबोधित कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना वायरस को लेकर देश के नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश.
  फार्मूला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के संबोधन के दौरान कोरोना का मतलब बताया।प्रधानमंत्री ने कहा कि देशभर में लॉकडाउन ने आपके घर के दरवाजे पर लक्ष्मण रेखा खींच दी है। आपको याद रहे कि घर से बाहर पड़ने वाला सिर्फ एक कदम कोरोना जैसी गंभीर महामारी को आपके घर में ले आ सकता है। याद रखना है कि कई बार कोरोना से संक्रमित व्यक्ति शुरुआत में बिल्कुल स्वस्थ लगता है। वह संक्रमित है, इसका पता ही नहीं चलता है। इसलिए ऐहतियात बरतिए, अपने घरों में रहिए। जो लोग घर में हैं, वह सोशल मीडिया पर नए-नए तरीके से इस बात को बता रहे हैं। एक बैनर जो मुझे भी पसंद आया, मैं आपको भी दिखा रहा हूं। कोरोना यानी को- कोई, रो- रोड पर, ना- ना निकले। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट बताती है कि इस बीमारी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या को पहले एक लाख तक पहुंचने में 67 दिन लगे थे, उसके बाद सिर्फ 11 दिन में एक लाख नए लोग संक्रमित हो गए। तीन लाख संख्या होने में सिर्फ 4 दिन लगे। अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से फैलता है।


Comments
Popular posts
मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला हादसा अलीगढ़ के चार दोस्तों की मौत भयंकर एक्सीडेंट
Image
दुःखद -6 कोरोना पॉजिटिव अलीगढ़ में और जेएन मेडीकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट, आज 6 केस निकले पॉजिटिव।
Image
देश की राजनीति और लोकतंत्र किधर जा रहा है वर्तमान शासक दल के लोगों की भाषा शैली इतनी अमर्यादित हो गई है
Image
सम्पूर्ण भारत में आगमी 3 जुलाई को बढ़ती महंगाई के विरोध में भकियू अम्बावता जिला मुख्यालय पर करेगी तालाबंदी
Image