दुःखद -6 कोरोना पॉजिटिव अलीगढ़ में और जेएन मेडीकल कॉलेज से आयी कोरोना जांच रिपोर्ट, आज 6 केस निकले पॉजिटिव।

 


 


अलीगढ़ उत्तर प्रदेश



 


डीएम श्री चन्द्र भूषण सिंह ने आज बताया कि जेएन मेडीकल कॉलेज से 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमे उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। उस एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। जो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, वह हैं:-


 


*1- 55 वर्षीय महिला हड्डी गोदाम।*


 


*2- 62 वर्षीय महिला कनवरी गंज।*


 


*3- 40 वर्षीय व्यक्ति कनवरी गंज।*


 


*4-22 वर्षीय युवती कनवरी गंज।*


 


*5-7 वर्षीय लड़का कनवरी गंज।*


 


*6-24 वर्षीय युवती कनवरी गंज।*


 


 


 


डीएम श्री सिंह ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।


Comments
Popular posts
मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला हादसा अलीगढ़ के चार दोस्तों की मौत भयंकर एक्सीडेंट
Image
प्रधानमंत्री ने कहा, "घबराने की ज़रूरत नहीं है. ज़रूरी वस्तुएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध होंगी. सरकार और राज्य सरकारों मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी." घर से बाहर निकलना ख़तरनाक: मोदी "आपको याद रखना है कि घर से बाहर पड़ने वाला आपका सिर्फ़ एक क़दम कोरोना जैसी गंभीर बीमारी को आपके घर में ला सकता है."
Image
देश की राजनीति और लोकतंत्र किधर जा रहा है वर्तमान शासक दल के लोगों की भाषा शैली इतनी अमर्यादित हो गई है
Image
सम्पूर्ण भारत में आगमी 3 जुलाई को बढ़ती महंगाई के विरोध में भकियू अम्बावता जिला मुख्यालय पर करेगी तालाबंदी
Image