मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला हादसा अलीगढ़ के चार दोस्तों की मौत भयंकर एक्सीडेंट
मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर आर्टिका कार आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी। कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार ट्रक के नीचे घुस गई, जिससे कार सवार चार व्यापारी दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने किसी तरह कर कार को ट्रक के नीचे से निकलवाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीa दो घायलों को इलाज के लिए मेरठ रेफर किया गया है।अलीगढ़ जनपद के गांव गोंडा निवासी साथ दोस्त उत्तराखंड के ओली घूमने के लिए अर्टिगा कार से सवार होकर जा रहे थे। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 4 बजे नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर पंचेडा ओवरब्रिज पर उनकी तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रक में जा घुसी। हादसे में जुगल पुत्र ललित कुमार (28), भोला पुत्र महेंद्र पाल (30),गिरिन पुत्र शिवचरण (42) ,राहुल पुत्र बृजवीर ( 38) निवासीगण गोंडा जनपद अलीगढ़ की मोके पर मौत हो गई।इस हादसे मांगेराम, बबलू पुत्र ओमप्रकाश (34) निवासी गोंडा जनपद अलीगढ़ व राजू निवासी रतनपुर खीरी थाना खैर अलीगढ़ घायल हो गए। पुलिस ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया। घायल राजू व मांगेराम को मेरठ रेफर कर दिया गया है।
Comments
Popular posts
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image
किसी भी सूरत में दहेज का प्रदर्शन नहीं होगा दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी होगी। सदर हाजी जहीर कुरेशी
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image