शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए नौशाद साजामाल अलीगढ़ में
एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में क्षेत्राधिकारी DSP अभय कुमार पांडे व थाना कोतवाली प्रभारी अरुण चौधरी व उनकी टीम बेहतरीन गुडवर्क दे रही
नगर कोतवाली थानाप्रभारी अरुण चौधरी की टीम नेतृत्व में बड़ी सूझबूझ से कम कर रही है 
*अलीगढ़ शहर कोतवाली क्षेत्र के सराय बीवी खाई डोरा में आज इलाके में एक व्यक्ति तेज रफ्तार से आ रही बाइक की चपेट में आ गया। टक्कर से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन और स्थानीय लोगों ने बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया है। महिलाएं धरने पर बैठ गई थी।*
*डीएसपी अभय कुमार पांडे ने बड़ी सूझबूझ से कम लिया लोगों को प्यार मोहब्बत से समझ कर जाम खुलवाया धरने पर बैठे महिलाओं को आश्वासन दिया उसे व्यक्ति पर कार्रवाई होगी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है सरकार से जो भी मदद होगी आपकी करवाई जाएगी*
*गंदी राजनीति करने वाले आखिर क्यों दे रहें दूसरा रूप*

*सोशल मीडिया पर आदि अधूरी वीडियो चलाकर लोगों को कर रहे हैं भ्रमित*

*अलीगढ़।आज वाकई में देखने मे आया  हैं कि कुछ लोग कितनी गंदी राजनीति करने पर उतारू हो जाते हैं।*
*आज शहर कोतवाली 31 अक्तूबर कल सात बजे खाई डोरा इलाके में बाइक की चपेट में आने से 50 वर्षीय नौशाद की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयगंज के रहने वाले बुलट सवार तेजी से फाइल फोटो नौशाद
गुजर रहे थे, तभी नौशाद उनकी चपेट में आ गए। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक सवार की गिरफ्तारी को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।* 

संवेदनशील क्षेत्र को देखते हुए पुलिस का घटनास्थल पर पहुंच कर शांति बनाए रखने का प्रयास जारी है। मृतक की पत्नी नगीना ने पुलिस में तहरीर देते हुए मांग की है कि बाइक सवार को गिरफ्तार किया जाए।
 क्षेत्र के खाई डोरा में  पुलिस ने
यह मामला दो समुदाय का होने के कारण कुछ लोग इसपर गंदी राजनीति करने पर उतारू हो रहें हैं।
सवाल उठता हैं कि क्या हर चीज को राजनीति करके यह लोग किसका भला कर रहें हैं 
 आज दिनांक 1.11.2024 शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके सेगमगीन माहौल में दफन किए गए साजामाल कब्रिस्तान में
Comments
Popular posts
मुजफ्फरनगर में दिल दहलाने वाला हादसा अलीगढ़ के चार दोस्तों की मौत भयंकर एक्सीडेंट
अलीगढ़। एक बुलेट बाइक ने थाना सासनी गेट क्षेत्र के खाई डोरा अपना घर के सामने सड़क पर खड़े व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर
Image
किसी भी सूरत में दहेज का प्रदर्शन नहीं होगा दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी होगी। सदर हाजी जहीर कुरेशी
Image
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के उद्योगपति हाजी जाहिर कुरेशी साहब होंगे अलीगढ़ कुरैशी बिरादरी के सदर।
Image
दहेज से हो दूर तभी आएंगी खुशियां आओ करें निकाह आसान अलीगढ़ उत्तर प्रदेश में मिशन की शुरुआत एहले कुरैश बिरादरी की
Image