दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी आओ करें निकाह आसान एहले कुरैश बिरादरी का मिशन अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
अलीगढ़। मिशन आगे बढ़ता जा रहा है सोमवार को सराय सुल्तानी मैं चौक कुए वाली बड़ी मस्जिद में बैठक हुई जिसमें तय हुआ किसी भी सूरत में दहेज का प्रदर्शन नहीं होगा बेटी की मांगनी की रसम घर पर ही पूरी होगी अगर किसी ने इस फैसले से हटकर शादी समारोह किया तो उसकी दावत का बहिष्कार किया जाएगा हाजी नौशाद कुरेशी ने कहां कि बिरादरी के इस नियम को सख्ती से सभी मिलकर जल्दी लागू करेंगे इस मिशन को आगे बढ़ो बढ़ाओ मोहम्मद आरिफ़ीन ने अब तक हुई मीटिंग और लोगों से मिल रहे समर्थन शुक्रिया कहा और कहा हमारी मां बहने भी आज सुनने आई हैं उनका बहुत-बहुत शुक्रिया अमल करें इस दिखावे की रस्म को खत्म करें उपस्थित लोगों ने कहा की ये बिल्कुल सही कदम और इसका पूरा समर्थन किया जाएगा हर बेटी की शादी हो सके सबका घर बस सके मिशन के युवा साथी मोहम्मद बिलाल मोहम्मद आजाद मोहम्मद अयाज अल कुरेश वेलफेयर सोसाइटी के हाजी नदीम अल कुरेश वेलफेयर सोसाइटी के एस एम यामीन मोहम्मद शहजाद नादर महल सराय सुल्तानी के उपस्थित लोग जिम्मेदारान मोहम्मदअब्दुलरव बाबा फरीद राजा रहीम एडवोकेट रेहान साहब मोहम्मद नाजिम युवा सपा नेता मोहम्मद लइक मोहम्मद इरशाद मोहम्मद जाहिद मोहम्मद साजिद मोहम्मद फैसल मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नसीम मोहम्मद मुकीम मोहम्मद राशिद और भी काफी लोग उपस्थित।