किसी भी सूरत में दहेज का प्रदर्शन नहीं होगा दिखावे से दूर खुशियों से भरपूर हो बेटी की शादी होगी। सदर हाजी जहीर कुरेशी
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एहले कुरैश बिरादरी का यह मिशन अब पुराने शहर से नए शहर की और चल पड़ा है बृहस्पतिवार जुमेरात को ज़िया उर रब साहब के आवास पर दोदपुर सिविल लाइन मैं सदर हाजी जहीर साहब की सदारत में एक बैठक कर अभियान को आगे बढ़ाया हाजी नौशाद कुरेशी साहब ने कहां कि यह मिशन जनसहभगिकता से पूरा होगा हर एक घर से सहयोग मांगा जाएगा ताकि सभी को उनकी राय के साथ इसमें जोड़ा जा सके यही नहीं बेटी की मंगनी घर पर की जाएगी महंगे गेस्ट हाउस क्लब रेस्टोरेंट बुक करने वालों के यहां भी दावत का बहिष्कार किया जाएगा यह किसी ख्वाप पंचायत का ऐलान नहीं था यह वलिक पूरे समाज को जागरूकता का दूसरा बड़ा कदम था यह एक शुरुआत जरूर है लेकिन इसके मायने भविष्य की दिशा तय करेंगे इसका उद्देश्य यह है की अमीरों की यहां शादियों में दिक्कत नहीं हो रही है तो गरीबों को भी एक सम्मान माहौल दिया जाए जिसके उनके यहां भी सदियों हो सके इससे पहले पूरे समय ने पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ा दिया है। हाजी जहीर कुरैशी साहब ने कहा समाज में एक समान रस्मो रिवाज हो तो भेदभाव काम होगा प्यार बढ़ेगा अगर किसी हालत में दहेज की नुमाइश बर्दाश्त नहीं की जाएगी एक मजबूत दूसरे कमजोरी का हाथ थाम ले तो पूरा समाज ताकतवर हो जाएगा। उपस्थित लोगों में मोहम्मद आरिफ़ीन मोहम्मद अयाज कुरेशी मोहम्मद तसव्वुर हाजी इशरत हाजी असलम हाजी मुराद हाजी अकरम मोहम्मद नाजिम मोहम्मद आमिर इलू मोहम्मद मोईन मोनु कयामुद्दीन कुरैशी नासिर कुरेशी अमीन प्रधान हाजी निहाल मोहम्मद साकिब सोहराब कुरैशी अब्दुल मुत्तलिफ कुरैशी पार्षद डॉ नूरुलहसन मोहम्मद नीलू हाजी यामीन कुरैशी जानिब हसन छात्रों नेता और भी अन्य लोग उपस्थित थे।